कतर के प्रधानमंत्री की भारत की आधिकारिक यात्रा

visit of Prime Minister of Qatar to India

प्रश्न-2-3 दिसंबर, 2016 को कतर के प्रधानमंत्री शेख अब्दुला बिन नासिर बिन खलीफा अल थानी भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहे। इस दौरान भारत और कतर के मध्य कितने समझौते पर हस्ताक्षर हुए?
(a) 5 (b) 7
(c) 4 (d) 2
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2-3 दिसंबर, 2016 के मध्य कतर के प्रधानमंत्री शेख अब्दुल्ला बिन नासिर बिन खलीफा अल थानी भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहे।
  • यह उनका पहला भारत दौरा है।
  • उल्लेखनीय है कि भारत और कतर के मध्य घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध परस्पर लाभकारी व्यापारिक विनिमय और जन-जन के व्यापक संपर्कों पर आधारित है।
  • कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी की मार्च, 2015 में भारत यात्रा के बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून, 2016 में कतर की यात्रा की थी।
  • खाड़ी क्षेत्र में कतर भारत का एक महत्वपूर्ण व्यापारिक सहयोगी है।
  • यह भारत को तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) का सबसे बड़ा निर्यातक है।
  • कतर ने वर्ष 2015-16 में भारत के कुल एलएनजी आयात का 66 प्रतिशत भारत को उपलब्ध कराया।
  • इसके अलावा भारत कतर से एथिलीन, प्रोपीलीन, अमोनिया, यूरिया तथा पॉलीथीन का आयात करता है।
  • भारत की ओर से कतर को मशीनरी एवं उपकरण, परिवहन उपकरण, लोहा या इस्पात की वस्तुएं, प्लास्टिक तथा प्लास्टिक से बनी वस्तुएं, निर्माण सामग्री, विद्युत एवं इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं, टेक्सटाइल और गारमेंट, रसायन, बहुमूल्य पत्थर, रबर एवं मसाले तथा अनाज का निर्यात किया जाता है।
  • जापान और दक्षिण कोरिया के बाद भारत कतर के लिए तीसरा सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य है तथा कतर के आयात के लिए भारत 10 वें स्थान पर है।
  • कतर में भारतीयों का समुदाय सबसे बड़ा प्रवासी समूह है।
  • वर्तमान में कतर में लगभग 6,30,000 भारतीय नागरिक कार्यरत हैं।
  • 3 दिसंबर, 2016 को कतर के प्रधानमंत्री शेख अब्दुल्ला बिन नासिर अल थानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की उच्चस्तरीय द्विपक्षीय बैठक हुई।
  • विगत 2 वर्षों में दोनों देशों के बीच होने वाली यह तीसरी उच्चस्तरीय द्विपक्षीय बैठक है।
  • इसके बाद दोनों देशों के मध्य निम्न 4 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये-
    (i) राजनयिक, विशेष और सरकारी पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा में छूट हेतु समझौता ज्ञापन।
    (ii) साइबर स्पेस में तकनीकी सहयोग एवं साइबर अपराध का मुकाबला करने हेतु समझौता ज्ञापन।
    (iii) व्यापारियों और पर्यटकों के लिए ई-वीजा हेतु समझौता ज्ञापन।
    (iv) वर्ष 2022 में कतर में प्रस्तावित फीफा वर्ल्ड कप के लिए आधारभूत ढांचे के निर्माण में सहयोग हेतु सुप्रीम कमेटी फॉर डिलीवरी एंड लिगेसी ऑफ कतर और सीआईआई के मध्य समझौता ज्ञापन।
  • इन समझौतों के अतिरिक्त एक समझौता क़तर बंदरगाह मैनेजमेंट और भारतीय बंदरगाह नेटवर्किंग प्राइवेट लिमिटेड के मध्य भी हुआ।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-info.htm?1/934/Visit+of+Prime+Minister+of+Qatar+to+India+December+0203+2016
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?27735/Visit+of+Prime+Minister+of+the+State+of+Qatar+to+India+December+0203+2016
http://indianexpress.com/article/india/qatar-prime-minister-sheikh-abdullah-bin-nasser-bin-khalifa-al-thani-narendra-modi-in-india-4407219/
http://www.mea.gov.in/bilateral-documents.htm?dtl/27739/List_of_agreements_exchanged_during_the_visit_of_Prime_Minister_of_Qatar_to_India