मुंबई शहरी परिवहन परियोजना के तीसरे चरण को मंजूरी

Cabinet approves Mumbai Urban Transport Project (MUTP)- Phase III

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मुंबई शहरी परिवहन परियोजना के तीसरे चरण को मंजूरी प्रदान की गयी है। परियोजना के किस योजना अवधि के दौरान 5 वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है?
(a) 12वीं
(b) 13वीं
(c) 14वीं
(d) 15र्वीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 नवंबर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मुंबई शहरी परिवहन परियोजना के तीसरे चरण को मंजूरी प्रदान की गयी।
  • इस परियोजना की अनुमानित लागत 8,679 करोड़ रुपये है किन्तु इस परियोजना के पूर्ण होने की लागत लागत 10,947 करोड़ रुपये है।
  • इस परियोजना के 13वीं योजना अवधि के दौरान आगामी 5 वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है।
  • पश्चिम रेलवे के मुंबई-अहमदाबाद-दिल्ली रेलमार्ग पर विरार-दहनु के मध्य मौजूदा व्यस्त दोहरी लाइन पर उपनगरीय सेवा चालू है। इस खंड पर दूसरी लाइन बन जाने से इस क्षेत्र के यात्रियों की लंबे समय से की जा रही मांग पूरी हो जाएगी।
  • इससे चर्च गेट से दहनु रोड और पनवेल से कर्जत के बीच चालू उपनगरीय सेवा का विस्तार होगा।
  • इस दोहरी लाइन के उपनगरीय गलियारा (Corridor) बन जाने से इस क्षेत्र के शहरी विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
  • इस परियोजना के तहत महाराष्ट्र के ठाणे, पालघर, रायगढ़ और मुंबई जिलों को जोड़ा जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.business-standard.com/article/news-ians/cabinet-clears-mumbai-urban-transport-project-phase-iii-116113001435_1.html
http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/cabinet-approves-mumbai-urban-transport-project-4404328/
http://www.ianslive.in/index.php?param=news/Cabinet_clears_Mumbai_Urban_Transport_Project_Phase_III-534043/BUSINESS/5
http://pib.nic.in/newsite/pmreleases.aspx?mincode=61