एडामा बारो

Adama Barrow

प्रश्न-हाल ही में एडामा बारो (Adama Barrow) ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप शपथ ग्रहण किया?
(a) घाना
(b) गाम्बिया
(c) गुयाना
(d) केन्या
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 जनवरी, 2017 को यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के नेता एडामा बारो (Adama Barrow) ने गाम्बिया के तीसरे राष्ट्रपति के रूप में सेनेगल में गाम्बिया के दूतावास में शपथ ग्रहण किया।
  • इस पद पर वह याह्या जमेह (Yahya Jammeh) का स्थान लेंगे।
  • उन्होंने दिसंबर, 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में लंबे समय से राष्ट्रपति रहे याह्या जमेह को हराया था।
  • उनके शपथ ग्रहण करते ही पश्चिम अफ्रीकी देशों की सेनाओं ने उन्हें समर्थन देने के लिए गाम्बिया में प्रवेश किया।
  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उनके राष्ट्रपति निर्वाचित किए जाने का समर्थन किया।
  • गौरतलब है कि उनके राष्ट्रपति निर्वाचित किए जाने का दावा याह्या जमेह द्वारा विवादित बताया गया।

संबंधित लिंक
http://www.aljazeera.com/news/2017/01/gambia-president-adama-barrow-takes-oath-senegal-170119170745954.html
http://www.bbc.com/news/world-africa-38185428
https://www.theguardian.com/world/2017/jan/19/new-gambian-leader-adama-barrow-sworn-in-at-ceremony-in-senegal
https://en.wikipedia.org/wiki/Adama_Barrow