एडवांस्ड ऑटोमेटिक वेहीकल मॉनीटरिंग सिस्टम का शुभारंभ

Gujarat CM dedicates India’s first laser technology-based AVMS RTO check-post

प्रश्न-हाल ही में देश के पहले एडवांस्ड ऑटोमेटिक वेहीकल मॉनीटरिंग सिस्टम (AVMS) का शुभारंभ गुजरात के किस चेक-पोस्ट पर किया गया है?
(a) भिलाड
(b) शामक्याली
(c) शामलाजी
(d) रतनपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 दिसंबर, 2016 को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी द्वारा देश के पहले एडवांस्ट ऑटोमेटिक वेहीकल मॉनीटरिंग सिस्टम (AVMS) वाले आटीओ चेक-पोस्ट का उद्घाटन अरावली जिले के शामलाजी चेक-पोस्ट पर किया गया।
  • लेजर तकनीकी से युक्त इस चेक-पोस्ट की लागत 4.72 करोड़ रुपये है।
  • इसी के साथ ही मुख्यमंत्री ने अरावली जिले के आदिवासी क्षेत्रों के विकास कार्यों से संबंधित 30 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
  • वर्ष 2017 में, 35 करोड़ रुपये की लागत से गुजरात के 16 चेक-पोस्ट को आधुनिकीकृत किया जायेगा।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/vijayrupanibjp/status/814750922551136256
http://cmogujarat.gov.in/en/cm-inaugurates-digital-avms-rto-check-post-equipped-laser-technology-shamlaji/
http://timesofindia.indiatimes.com/city/ahmedabad/gujarat-cm-dedicates-indias-first-laser-technology-based-check-post/articleshow/56258130.cms