एक साल नई मिसाल कार्यक्रम

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा 1 वर्ष पूरा होने पर ‘एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) बिहार
(d) असम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 मार्च, 2018 को उत्तर प्रदेश सरकार के 1 वर्ष पूरा होने पर लोकभवन, लखनऊ में ‘एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
  • इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा एंटी करप्शन पोर्टल का शुभारंभ किया गया।
  • इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन, यू.पी. पुलिस पर केंद्रित फिल्म का प्रदर्शन और ‘एक साल, नई मिसाल’ फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।
  • इस दौरान ‘एक साल नई मिसाल’ पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।
  • आगामी 1 अप्रैल से बेसिक, माध्यमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम को प्रदेश में एन.सी.ई.आर.टी. के अनुरूप कर दिया जाएगा।
  • 33 हजार करोड़ रुपए की लागत राशि की कानपुर, आगरा व मेरठ में मेट्रो योजना प्रस्तावित है।
  • सितंबर, 2018 तक नोएडा व ग्रेटर नोएडा की मेट्रो योजना शुरू हो जाएगी।
  • राज्य सरकार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आलू उत्पादक किसानों के लिए लागू विकास बोर्ड की स्थापना करेगी।
  • महिलाओं की सुविधा हेतु राज्य में 50 पिंक बसों की सेवा शुरू की जा रही है।
  • इनमें से 10 बसों में ड्राइवर व कंडक्टर भी महिलाएं होंगी।
  • प्रदेश में 2 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर पोटैटो की स्थापना राज्य सरकार करेगी।
  • इन केंद्रों पर आलू उत्पादन को एक ही स्थान पर उत्पादन, प्रसंस्करण, विपणन एवं निर्यात हेतु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यवहारिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।
  • इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/attachments/files/5aafb544-30ac-4b50-b266-7c480af72573.pdf
http://information.up.nic.in/attachments/files/5aaf9469-f884-4e5d-a12b-5d690af72573.pdf
http://information.up.nic.in/attachments/files/5aaf7c28-349c-4b6b-8002-499d0af72573.pdf
https://www.bhaskar.com/uttar-pradesh/lucknow/news/UP-LUCK-LCL-one-year-of-yogi-adityanath-government-in-up-new-slogan-ek-saal-nai-misal-5833359-PHO.html
https://www.amarujala.com/lucknow/yogi-government-completed-his-one-year-programme-organized-in-lokbhavan