एक शृंखला में सर्वाधिक कैच लेने वाला पहला भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी

प्रश्न-एक शृंखला में सर्वाधिक कैच (14) पहला भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी कौन है?
(a) केएल राहुल
(b) अजिंक्य रहाणे
(c) विराट कोहली
(d) चेतेश्वर पुजारा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 सितंबर, 2018 इंग्लैंड के विरुद्ध खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की शृंखला के अंतिम मैच की दूसरी पारी में केएल राहुल ने बेन स्टोक्स का कैच लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाया।
  • केएल राहुल भारत की तरफ से किसी एक टेस्ट शृंखला में सर्वाधिक कैच लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी बन गए है।
  • उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध 5 मैचों की शृंखला में 14 कैच लिए, जो एक नया भारतीय रिकॉर्ड है।
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम था जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वर्ष 2004-05 में चार मैचों में 13 विकेट लिए थे।
  • राहुल ने एक शृंखला में 14 कैच लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ग्रेग चैपल (14 कैच) की बराबरी कर ली।
  • चैपल ने इंग्लैंड के विरुद्ध वर्ष 1974-75 में 6 मैचों में 14 कैच लिए थे।
  • एक शृंखला में सर्वाधिक कैच लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जैक ग्रेगरी के नाम है जिन्होंने वर्ष 1920-21 में इंग्लैंड के विरुद्ध एशेज शृंखला (5 मैच) में 15 कैच लिया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.newsworldindia.in/sports/kl-rahul-breaks-rahul-dravid-s-record-of-most-number-of-catches-in-a-series/308740/