एक मास्क-अनेक जिंदगी जन-जागरुकता अभियान

Ek Mask-Anek Zindagi” public awareness campaign from August 1-15

प्रश्न-1 अगस्त से 15 अगस्त, 2020 तक किस राज्य में प्रत्येक नगरीय निकाय में ‘एक मास्क-अनेक जिंदगी’ जन-जागरुकता अभियान संचालित किया जा रहा है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) हरियाणा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 से 15 अगस्त, 2020 तक मध्य प्रदेश के प्रत्येक नगरीय निकाय में ‘एक मास्क-अनेक जिंदगी’ जन-जागरुकता अभियान संचालित किया जा रहा है।
  • इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों में मास्क के प्रति जागरुकता लाना और उन्हें मास्क उपलब्ध कराना है।
  • मास्क रखने के लिए मास्क बैंक बनाए जाएंगे, जिसमें दान-दाताओं द्वारा इस बैंक में मास्क अथवा मास्क बनाने हेतु राशि दान की जा सकती है।
  • इस राशि से स्व-सहायता समूहों के माध्यम से मास्क बनवाएं जाएंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20200731N19&LocID=1