आईपीएल, 2020 का आयोजन

IPL 2020 in UAE from September 19 to November 10, Women's IPL also approved

प्रश्न-2 अगस्त, 2020 को बीसीसीआई ने आइपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 (13वां संस्करण) का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराने का निर्णय लिया। इस आईपीएल के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर, 2020 के मध्य किया जाएगा।
(b) सभी मुकाबले यूएई के तीन शहर अबूधाबी, शारजाह, दुबई में आयोजित होंगे।
(c) आईपीएल, 2020, 53 दिनों तक संचालित होगा, इस बार 10 डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) मुकाबले होंगे।
(d) आईपीएल, 2020 का मुख्य प्रायोजक वीवो (VIVO) होगा।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 2 अगस्त, 2020 को बीसीसीआई ने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल), 2020  (13वां संस्करण) का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराने का निर्णय लिया गया।
  • 13वें संस्करण का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर, 2020 के मध्य किया जाएगा।
  • सभी मुकाबले यूएई के तीन शहर अबूधाबी, शारजाह और दुबई में खेले जाएंगे।
  • आईपीएल, 2020 53 दिनों तक संचालित होगा, इस बार 10 डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) मुकाबले होंगे।
  • सभी फ्रेंचाइजी टीमों को किसी खिलाड़ी के कोराना वायरस से संक्रमित होने पर रिप्लेसमेंट की अनुमति होगी।
  • महिला आईपीएल का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें 4 टीमें भाग लेंगी।
  • महिला आईपीएल को चैलेंजर सीरीज के नाम से जाना जाता है।
  • यह पहला अवसर होगा, जब फाइनल वीकेंड (शनिवार/रविवार) में नहीं अपितु वीकडे में होगा।
  • ज्ञातव्य है कि कोरोना संकट के कारण प्रति वर्ष अप्रैल से मई के मध्य में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/ipl-2020-new-schedule-uae-governing-council-meeting-september-19-november-10-bcci-confirms-1707064-2020-08-02

https://sportstar.thehindu.com/cricket/ipl/ipl-news/ipl-2020-governing-council-squad-strength-24-players-schedule-sponsors-vivo-uae-final-november-10/article32254069.ece