महिला एवं किशोरी सम्मान योजना और मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना

Haryana Mahila Evam Kishori Samman Yojana

प्रश्न-5 अगस्त, 2020 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर महिला एवं किशोरी सम्मान योजना और मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना का शुभारंभ करेंगे। महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के तहत बी.पी.एल. परिवारों की महिलाओं एवं किशोरियों को रेखांकित किया गया है।
(b) इस योजनांतर्गत बी.पी.एल. परिवारों की 10-45 वर्ष की आयु की महिलाओं को सरकार ऑगनबाड़ी केद्रों के माध्यम से सैनिटरी पैड प्रदान करेगी।
(c) इन सभी महिलाओं को 1 वर्ष के लिए प्रतिमाह मुफ्त सैनिटरी नैपकिन का दो पैकेट, जिसमें 12 नैपकिन होंगे, वितरित किया जाएगा।
(d) राज्य सरकार ने इस योजना हेतु 30.80 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया है।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 अगस्त, 2020 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना’ तथा ‘मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।
  • महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के तहत बी.पी.एल. परिवारों की महिलाओं एवं किशोरियों को रेखांकित किया गया है।
  • योजनांतर्गत बी.पी.एल. परिवारों की 10-45 वर्ष की आयु की महिलाओं को सरकार ऑगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से सैनिटरी पैड प्रदान करेगी।
  • राज्य में बी.पी.एल. परिवार की महिलाओं की अनुमानित संख्या 22.50 लाख है।
  • इन सभी महिलाओं एवं किशोरियों को 1 वर्ष के लिए प्रतिमाह मुफ्त सैनिटरी नैपकिन का एक पैकेट, जिसमें 6 नैपकिन होंगे, वितरित किया जाएगा।
  • राज्य सरकार ने इस योजना (महिला व किशोरी सम्मान) हेतु 30.80 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया है।
  • राज्य सरकार ने बच्चों एवं माताओं के स्वास्थ्य में और अधिक सुधार करने हेतु मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना शुरू करने का निर्णय लिया है।
  • इस योजनांतर्गत ऑगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों, गर्भवती महिलाओं व दूध पिलाने वाली माताओं को सरकार सप्ताह में 6 दिन 200 मि.ली. प्रतिदिन फोर्टिफाइड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर प्रदान करेगी।
  • लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाने वाला यह दूध 6 प्रकार के स्वाद, जैसे- चॉकलेट, गुलाब, इलाईची, वनीला, प्लेन तथा बटरस्कॉच में होगा।
  • इस योजना के क्रियान्वयन से 9.03 लाख बच्चे, 2.95 लाख गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताएं लाभान्वित होंगी।
  • यह फोर्टिफाइड दूध वर्ष में कम-से-कम 300 दिन तक वितरित किए जाएंगे।
  • इस स्किम्ड मिल्क पाउडर को विटामिन ए एवं डी-3 भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के मापदंडों के अनुसार फोर्टिफाइड किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि दूध को एक संपूर्ण आहार माना जाता है, जिसमें प्रोटीन, कैलोरी, कैल्शियम, मैग्निशियम, बी-12 जैसे सूक्ष्म तत्व होते हैं तथा यह दूध विटामिन ए व डी युक्त होता है, जो शरीर में इन विटामिनों की पूर्ति करता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://prharyana.gov.in/hi/haraiyaanaa-kae-maukhayamantarai-sarai-manaohara-laala-5-agasata-kao-garaibai-raekhaa-sae-naicae-0