एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड

Rohit Sharma record for most sixes in a Test series
प्रश्न-हाल ही में किस बल्लेबाज ने एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा?
(a) विराट कोहली
(b) रोहित शर्मा
(c) शिमरॉन हेटमेयर
(d) स्टीव स्मिथ
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 19 अक्टूबर, 2019 को भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले क्रिकेटर बन गए।
  • रोहित शर्मा ने द. अफ्रीका के साथ चल रह मौजूदा टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के पहले दिन 16वां छक्का मारकर यह रिकॉर्ड तोड़ा।
  • हालांकि अगले दिन (20 अक्टूबर) को रोहित अपने टेस्ट कॅरियर का पहला दोहरा शतक लगाकर 212 रन पर (कुल 19 छक्के) आउट हुए।
  • इससे पूर्व यह कीर्तिमान वेस्टइंडीज के शिमरॉन हेटमेयर के नाम था, जिन्होंने 2018-19 में बांग्लादेश के विरुद्ध 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 15 छक्के लगाए थे।
  • ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक सबसे ज्यादा छक्के
  • रोहित शर्मा (भारत)-19 छक्के
  • बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)-13 छक्के
  • मयंक अग्रवाल-8 छक्के
  • रवींद्र जडेजा-7 छक्के

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/sports/rohit-sharma-breaks-shimron-hetmyers-record-of-most-sixes-in-test-series/articleshow/71661701.cms

https://sports.ndtv.com/india-vs-south-africa-2019/rohit-sharma-breaks-record-of-most-sixes-in-test-series-2119542