बुद्धिस्ट ट्रेन सर्किट

प्रश्न-भारत की पहली बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन 19-26 अक्टूबर, 2019 के मध्य तक भारत और किस देश के मध्य संचालित होगी?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) म्यांमार
(d) पाकिस्तान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • भारतीय रेलवे द्वारा 19-26 अक्टूबर, 2019 के मध्य भारत और नेपाल के मध्य पहली बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन का संचालन किया जायेगा।
  • यह ट्रेन गौतम बुद्ध के जीवन यात्रा से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों को कवर करेगी।
  • इसमें लुम्बिनी (जन्म), बोधगया (ज्ञान प्राप्ति), सारनाथ (प्रथम उपदेश) तथा कुशीनगर (निर्वाण) इत्यादि स्थल शामिल हैं।
  • यह ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से संचालित की जाएगी तथा यहीं पर इसका समापन भी होगा।

सुनीत कुमार द्विवेदी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.ndtv.com/business/irctc-indian-railways-buddhist-circuit-special-train-to-start-from-october-1-fare-details-here-2117963

https://www.irctcbuddhisttrain.com/