सैनिक विद्यालय में छात्राओं को प्रवेश की मंजूरी

Sanction of admission for girl students in Sainik Vidyalaya
प्रश्न-हाल ही में रक्षा मंत्री ने किस विद्यालय में छात्राओं को प्रवेश के लिए मंजूरी प्रदान की है?
(a) सैनिक स्कूल
(b) गोरखा स्कूल
(c) नवोदय विद्यालय
(d) केंद्रीय विद्यालय
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 18 अक्टूबर, 2019 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिक विद्यालय में लड़कियों के लिए प्रवेश के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।
  • यह प्रस्ताव सत्र 2021-22 से चरणबद्ध तरीके से लागू किया जायेगा।
  • गौरतलब है कि इस प्रस्ताव को मंजूरी के पहले मिजोरम के सैनिक विद्यालय छिंगछिप में लड़कियों की प्रायोगिक परियोजना की सफलता के दृष्टिगत लिया गया है।
  • यह निर्णय सरकार के समग्रता, लैंगिक समानता, सशस्त्र बलों में महिला भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य की पूर्ति और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूत करने के लक्ष्य के अनुरूप है।

लेखक-सुनीत कुमार द्विवेदी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/india/rajnath-singh-approves-admission-of-girl-students-in-sainik-schools/articleshow/71652563.cms

ahttps://timesofindia.indiatimes.com/india/rajnath-singh-approves-admission-of-girl-students-in-sainik-schools/articleshow/71652563.cms