एक्सरसाइज रेड फ्लैग

Exercise Red Flag

प्रश्न-अमेरिका के मित्र देशों की भागीदारी वाले विश्व के सबसे बड़े लड़ाकू प्रशिक्षण अभियान का आयोजन किया कहा किया गया?
(a) अलास्का
(b) हवाई
(c) कंलिफोर्निया
(d) न्यू इंगलैंड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 अप्रैल से 13 मई, 2016 तक संयुक्त राज्य अमेरिका के अलास्का में आयोजित होने वाला रेड फ्लैग अभ्यास एक उन्नत हवाई युद्ध प्रशिक्षण अभ्यास है।
  • रेड फ्लैग अभ्यास एक उच्च स्तरीय हवाई लड़ाकू प्रशिक्षण शृंखला का नाम है जिसका आयोजन समय-समय पर किया जाता है।
  • भारतीय वायुसेना ने इस वर्ष आयोजित होने वाले इस सैन्याभ्यास में भाग लिया।
  • प्रत्येक वर्ष आयोजित किए जाने वाले रेड फ्लैग वायु सैन्याभ्यास में हवाई युद्ध की वास्तविक दशाओं से अवगत कराकर ऐसी स्थितियों में पारस्परिक सहयोग की भावना का विकास किया जाता है।
  • इस सैन्याभ्यास में भागीदारी करने वाली वायु सेना की टीमों को दो हिस्सों में बांटा गया रेड फोर्स और ब्लू फोर्स।
  • रेड फोर्स की भूमिका जहां रक्षक बल की थी वहीं ब्लू फोर्स की भूमिका आक्रमणकारी की थी।
  • भारतीय वायु सेनाओं को ब्लू फोर्स में शामिल किया गया था।
  • एक्सरसाइज रेड फ्लैग में भारतीय वायुसेना के दल का नेतृत्व कैप्टन एच. अस्सुदानी ने किया।
  • इस युद्धाभ्यास में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान एस यू.30 एमकेआई, जगुआर आदि लड़ाकू विमानों ने भाग लिया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=145357
http://www.eielson.af.mil/Info/REDFLAG-Alaska.aspx
http://www.thehindu.com/news/national/india-and-us-fly-red-flag-high/article8601788.ece
http://www.tribuneindia.com/news/nation/iaf-to-take-part-in-red-flag-exercise-in-us-with-nato-members/217177.html