आय घोषणा योजना

Income Declaration Scheme

प्रश्न-निम्नलिखित में से किस तिथि से आय घोषणा योजना, 2016 प्रारंभ की जाएगी?
(a) 31 मई, 2016
(b) 1 जून, 2016
(c) 10 जून, 2016
(d) 2 जुलाई, 2016
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 मई, 2016 को घरेलू काले धन की घोषणा हेतु वित्त मंत्रालय द्वारा आम घोषणा योजना का शुभारंभ किया गया है।
  • 1 जून, 2016 से इस योजना का क्रियान्वयन होगा।
  • आय घोषणा योजना 2016 इस वर्ष 30 सितंबर तक प्रभावी रहेगा।
  • इसके तहत करों, अधिभार व जुर्माने का भुगतान 30 नवंबर तक करना होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों द्वारा अप्रकटित घोषित आय पर देय करों पर 25 प्रतिशत की दर से ‘कृषि कल्याण उपकर’ और देय करों का 25 प्रतिशत की दर से शास्ति सहित 30 प्रतिशत की दर से कर लगाया जाएगा।
  • जो कुल मिलाकर इस योजना के तहत घोषित आय का 45 प्रतिशत है।
  • वित्त वर्ष 2015-16 या इसके पूर्व परिसंपत्तियों या अन्यथा के रूप में अप्रकटित आय के निवेशों पर यह योजना लागू होगी।
  • विदेशी परिसंपत्ति या आय इस योजना के तहत पात्र नहीं है।
  • घोषणा में विनिर्दिष्ट परिसंपत्तियों को धनकर से छूट प्राप्त होगी।
  • ऐसी घोषणाओं के संबंध में आयकर अधिनियम या धनकर अधिनियम के तहत कोई संवीक्षा या जांच नहीं की जाएगी।
  • आयकर अधिनियम और धनकर अधिनियम के तहत अभियोग से बचाव के साथ-साथ नियमों में विनिर्दिष्ट समय सीमा के अंदर वास्तविक स्वामी को परिसंपत्ति को अंतरित करने के अधीन बेनामी लेन-देन (प्रतिबंध) अधिनियम, 1988 से बचाव प्रदान किया जाएगा।
  • समय से कुल करों, अधिभार एवं शास्तियों की गैर अदायगी या गलत बयानी से घोषणा या तथ्यों का दबाना घोषणा को शून्य कर देगा।
  • इस योजना के तहत अप्रकटित आय की घोषणा नहीं करना ऐसी अप्रकटित आय को उस विगत वर्ष में कर के अधीन करेगा जिस वर्ष में आयकर विभाग द्वारा इसका पता लगाया जाता है। अन्य दंडात्मक परिणाम तदनुसार लागू होंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=145360
http://www.incometaxindia.gov.in/Lists/Press%20Releases/Attachments/469/press-release-DRS-IDS-2016-Queries-12-05-2016.pdf
http://www.incometaxindia.gov.in/hindi/Lists/Press%20Releases/Attachments/138/Press-Release-IDS-2016-hindi-14-05-2016.pdf