एएआई द्वारा श्रीलंका में पहले हवाई अड्डे का विकास

प्रश्न-भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा, श्रीलंका में अपने पहले हवाई अड्डे का विकास निम्नलिखित में से किस स्थान पर करेगा?
(a) कैंडी
(b) पलाली
(c) कोलंबो
(d) गाले
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 सितंबर, 2018 को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि वह श्रीलंका के पलाली में हवाई अड्डे का विकास करेगा।
  • एएआई द्वारा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए विदेश मंत्रालय के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है।
  • एएआई की श्रीलंका के लिए यह पहली परियोजना है, जिसका उद्देश्य अपने पड़ोसियों से जुड़ने की कोशिश है।
  • गौरतलब है कि भारत में मेट्रो और गैर-मेट्रो शहरों में 60 से अधिक हवाई अड्डों का विकास तथा 120 से अधिक हवाई अड्डों का प्रबंधन एएआई द्वारा किया जा रहा है।
  • पलाली शहर भारत के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उत्तरी श्रीलंका के जाफना में स्थित है, जो कि तमिल बाहुल्य क्षेत्र है।
  • यह श्रीलंका का पहला हवाई अड्डा होगा जो उत्तरी श्रीलंका के लोगों को दक्षिण भारत, मलेशिया और थाईलैंड से सीधे जोड़ेगा।
  • भारत द्वारा श्रीलंका के उत्तर में कंकेरशंथुरई हवाई अड्डे के साथ-साथ दक्षिण में मट्टाला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को विकसित करने की पेशकश की गई है।

संबंधित लिंक
https://www.aai.aero/sites/default/files/press_release_news/AAI%20to%20develop%20Palaly%20Airport.pdf
https://www.aai.aero/