एआईएफएफ गोल्डेन बेबी लीग्स हैंडबुक, 2019-20

KIREN RIJIJU LAUNCHES AIFF GOLDEN BABY LEAGUES HANDBOOK 2019-20
प्रश्न-19 जुलाई, 2019 को केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहां पर आयोजित इंटरकांटिनेंटल कप के अवसर पर ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) गोल्डेन बेबी लीग्स हैंडबुक, 2019-20 का अनावरण किया?
(a) नई दिल्ली
(b) अहमदाबाद
(c) जयपुर
(d) गुरुग्राम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 19 जुलाई, 2019 को केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने अहमदाबाद (गुजरात) में इंटरकांटिनेंटल कप के अवसर पर ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) गोल्डेन बेबी लीग्स हैंडबुक, 2019-20 का अनावरण किया।
  • इस अनावरण के अवसर पर एआईएफएप बेबी लीग्स का नाम परिवर्तित कर ‘एआईएफएफ गोल्डेन बेबी लीग’ कर दिया गया है।
  • इस लीग में 6-12 वर्ष की आयु के लड़के और लड़कियों पर फोकस किया जाएगा।
  • इस लीग का उद्देश्य लिंग, धर्म, आर्थिक पृष्ठभूमि या जातीय मूल से परे स्थानीय लोगों में फुटबॉल के प्रति रूचि को बढ़ावा देना है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://the-aiff.com/news-center-details.htm?id=9825