एअरकार्बन ने लांच किया कार्बन ट्रेडिंग एक्सचेंज

प्रश्न-सही कथन का चुनाव कीजिए
कारण (a): सिंगापुर स्थित उद्यम एअरकार्बन ने दुनिया का पहला ब्लॉकचेन-आधारित कार्बन ट्रेडिंग एक्सचेंज लांच किया।
कारण (b): वर्तमान में एअर कार्बन को एक मान्यता प्राप्त मार्केट ऑपरेटर का लाइसेंस प्राप्त नहीं है, इसलिए कंपनी वर्ष 2020 तक अपने कार्बन क्रेडिट एक्सचेंज को पूरी तरह से चालू करने की योजना बना रही है।
विकल्प

(a) कथन (A) और कारण (B) दोनों सही हैं और कारण (B) कथन (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) कथन (A) और कारण (B) दोनों सही हैं, परंतु कारण (B) कथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) कथन (A) सही है, परंतु कारण (B) गलत है।
(d) कथन (A) गलत है, परंतु कारण (B) सही है।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 30 अक्टूबर, 2019 को सिंगापुर स्थित उद्यम एअर कार्बन पी.टी.ई. (Air Carbon Pte) ने दुनिया का पहला ब्लॉकचेन-आधारित कार्बन ट्रेडिंग एक्सचेंज (Carbon Trading Exchange) लांच किया।
  • यह एक्सचेंज एअरलाइंस और अन्य कॉर्पोरेट खरीदारों को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) द्वारा अनुमोदित कार्बन ऑफसेट क्रेडिट द्वारा समर्थित टोकन खरीदने के लिए अनुमति प्रदान करेगा।
  • एअरकार्बन एक्सचेंज कुछ कार्बन शमन परियोजनाओं की पंजीकरण लागतों को वित्त-पोषित करेगा, ताकि डवेलपर्स को बिना किसी शुल्क के व्यापार के लिए क्रेडिट उत्पन्न करने में सहायता मिल सके।
  • सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण ने अभी तक एअरकार्बन को एक मान्यता प्राप्त मार्केट ऑपरेटर का लाइसेंस प्रदान नहीं किया है।
  • अतः कंपनी वर्ष 2020 तक अपने कार्बन क्रेडिट एक्सचेंज को पूरी तरह से चालू करने की योजना बना रही है।

लेखक-वृषकेतृ राय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/news/world/worlds-first-blockchain-based-carbon-trading-exchange-in-singapore/article29829943.ece#

https://www.bloomberg.com/news/articles/2019-10-30/singapore-sees-world-s-first-digital-aviation-carbon-exchange