एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम बग से राज्यों को केंद्र की चेतावनी

Android vulnerable to cyberattack Union Home Ministry
प्रश्न-उस एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम बग का क्या नाम है, जिसकी भेद्यता के बारे में केंद्र सरकार ने राज्यों को आगाह किया?
(a) स्ट्रैंड हॉग
(b) स्टेजफ्रीट
(c) स्काईवॉकर
(d) फ्रोयो
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 16 दिसंबर, 2019 को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को ‘स्ट्रैंड हॉग’ बग के बारे में चेतावनी जारी की।
  • यह सूचना खतरा विश्लेषक इकाई ‘भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र’ द्वारा साझा की गई।
  • यह बग नोटिफिकेशन व मैसेज भेजने के स्वीकृति लेने के माध्यम से लांच होता है।
  • स्ट्रैंड हॉग
  • स्ट्रैंड हॉग एक एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम बग है।
  • यह मैलवेयर एप्लीकेशन को वास्तविक एप्लीकेशन के रूप में दिखाता है-और प्रयोगकर्ता के सभी डाटा तक पहुंच सकता है।
  • यह एंड्रायड सिस्टम पर की गई बातचीन, फोटो-एलबम, संदेश भेजना और पढ़ना, कॉल करना और विभिन्न खातों तक पहुंच सकता है।
  • भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र
  • यह गृह मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत है।
  • यह वित्तीय धोखाधड़ी, सांप्रदायिक और अश्लील सामग्री के प्रसार पर नियंत्रण रखता है।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/android-vulnerable-to-cyberattack-union-home-ministry/article30314842.ece