एंटी मिसाइल लेजर सिस्टम: आयरन बीम

प्रश्न-निम्नलिखित में से किस देश ने हाल ही में अपने नए ले़जर आधारित मिसाइल डिफेंस सिस्टम का परीक्षण किया?
(a) यूएसए
(b) रूस
(c) इजरायल
(d) भारत
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

आयरन बीमा:-

  • अप्रैल‚ 2022 में इजरायल ने दुनिया में पहली बार इस ले़जर मिसाइल डिफेंस सिस्टम का सफलता पूर्वक परीक्षण किया है।
  • परीक्षण के दौरान इस डिफेंस सिस्टम से छोडी गई ले़जर बीम ने अपने एक ही वार में मोर्टार और एंटी टैंक मिसाइलों को नष्ट कर दिया।
  • इस हथियार की कीमत मात्र 3.50 डॉलर आंका गया है।
  • इजरायल ने यह हथियार अपने देश के हवाई रक्षा कवच को मजबूत करने के लिए विकसित किया है।
  • यह हथियार इजरायल के घातक‚ लेकिन महंगे आयरन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम का स्थान लेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatimes.com/explainers/news/what-is-israels-new-air-defence-system-iron-beam-567726.html