64वां वार्षिक ग्रैमी अवॉर्ड्‌स‚ 2022

प्रश्न-3 अप्रैल‚ 2022 को 64वें वार्षिक ग्रैमी अवॉड्‌र्स‚ 2022 में किसे ‘एल्बम ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड प्रदान किया गया?
(a) फोकलोरे
(b) वी.आर
(c) जस्टिस
(d) लीव फॉर सेल
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 अप्रैल‚ 2022 को 64वें वार्षिक ग्रैमी अवॉड्‌र्स‚ 2022 पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन लॉस वेगास‚ यूएसए में किया गया।
  • प्रमुख पुरस्कार इस प्रकार हैं-
  • रिकॉर्ड ऑफ द ईयर-लीव द डोर ओपेन (Leave The Door Open) (सिल्क सोनिक)
  • एल्बम ऑफ द ईयर-वी आर (We Are), जॉन बैटिस्ट (Jon Batiste) (गीतकार)
  • सांग ऑफ द ईयर-लीव द डोर ओपेन
  • बेस्ट न्यू आर्टिस्ट-ओलिविया रोड्रिगो
  • बेस्ट पॉप सोलो परफार्मेंस-ड्राइवर्स लाइसेंस-ओलिविया रोड्रिगो।
  • बेस्ट पॉप डुओ/ग्रुप परफार्मेंस-किस मी मोर (Kiss Me More)
  • बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एल्बम-लव फॉर सेल (Love for Sale), (टोनी बेनेट एवं लेडी गागा)
  • बेस्ट पॉप वोकल एल्बम-‘सोर’ (Sour), ओलिविया रोड्रिगो।
  • बेस्ट डांस/इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्डिंग-अलाइव (Alive)।
  • बेस्ट डांस/इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक एल्बम-सबकांसियसली (SubConsciously) ब्लैक कॉफी।
  • बेस्ट कॉटेमप्रेरी इंस्ट्रमेंटल एल्बम-ट्री फॉल्स (Tree Falls), टेलर इगस्ती (Taylor Eigsti)
  • बेस्ट रॉक परफार्मेंस-मेकिंग ए फायर‚ फू फाइटर्स।
  • बेस्ट मेटल परफार्मेंस-द एलियन (ड्रीम थिएटर)
  • बेस्ट रॉक सांग-वेटिंग ऑन ए वॉर।
  • इसमें भारतीय मूल के रिकी केज ने स्वीवर्ट कोपलैंड के साथ मिलकर तैयार ‘डिवाइन टाइड्‌स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ ‘नई एल्बम’ (Best New age Album) श्रेणी में ग्रैमी अवॉर्ड जीता।
  • यह उनके कैरियर का दूसरा ग्रैमी अवॉर्ड था।
  • वही‚ भारतीय मूल की फाल्गुनी शाह ने ‘ए कलरफुल वर्ल्ड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल संगीत एल्बम श्रेणी’ में यह पुरस्कार जीता।
  • अमेरिका में रहने वाली पाकिस्तानी गायिका अरूज आफताब को उनके गाने ‘मोहब्बत’ के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • उन्हें यह पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत प्रदर्शन श्रेणी में दिया गया।

लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.grammy.com/news/2022-grammys-complete-winners-nominees-nominations-list