एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) ‘नाग’ का सफल परीक्षण

Successful Flight Test of ATGM NAG

प्रश्न-28 फरवरी, 2018 को भारत ने कहां पर स्वदेश निर्मित एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) ‘नाग’ का सफल परीक्षण किया?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) तमिलनाडु
(d) राजस्थान
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 28 फरवरी, 2018 को भारत ने स्वदेश निर्मित एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) ‘नाग’ का सफल परीक्षण किया।
  • यह परीक्षण राजस्थान के मरुस्थल में अलग-अलग रेंज और समय में दो टैंकों पर सफलतापूर्वक किया गया।
  • इसके साथ ही मिसाइल के विकासशील परीक्षण पूरे हो गए हैं।
  • अब यह तैनात किए जाने के लिए तैयार है।
  • यह ‘दागो और भूल जाओ’ श्रेणी की तीसरी पीढ़ी की मिसाइल है जो कि एडवांस्ड इमेजिंग इंफ्रारेड रडार से लैस है।
  • यह उन पांच मिसाइल प्रणालियों में से एक है, जो रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम (IGMDP) के तहत विकसित की गई है।
  • इस कार्यक्रम के तहत विकसित अन्य चार मिसाइलें क्रमशः ‘अग्नि’, ‘आकाश’, ‘त्रिशूल’ और ‘पृथ्वी’ हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=176898
https://www.indiatoday.in/india/story/pokhran-3rd-generation-atgm-nag-successfully-tested-in-desert-conditions-1179656-2018-03-01