ऋषभ पंत

Rishabh Pant

प्रश्न-भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाल ही में किस देश के विरूद्ध U-19 क्रिकेट का सबसे तेज अर्द्धशतक बनाया?
(a) वेस्टइंडीज
(b) जिम्बाब्वे
(c) पाकिस्तान
(d) नेपाल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 फरवरी, 2016 को भारतीय ओपनर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ICC के U-19 क्रिकेट विश्व कप के एक मैच में नेपाल के विरुद्ध खेलते हुए U-19 क्रिकेट का सबसे तेज अर्द्धशतक बनाया।
  • नेपाल द्वारा जीत के लिए दिए गये आवश्यक 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋषभ ने मात्र 18 गेंदों में अर्द्धशतक (24 गेंदों पर 78 रन) बनाया।
  • उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ट्रेवोन ग्रिफिथ के नाम दर्ज था जिन्होंने वर्ष 2010 में मात्र 19 गेदों में 50 रन पाकिस्तान-U-19 के विरुद्ध बनाए थे।
  • U-19 क्रिकेट विश्व कप 27 जनवरी से 14 फरवरी, 2016 के मध्य बांग्लादेश में आयोजित किया जा रहा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.espncricinfo.com/icc-under-19-world-cup-2016/content/story/967879.html
http://www.bcci.tv/news/2016/news/12855/india-top-group-d-with-by-trouncing-nepal
https://en.wikipedia.org/wiki/Trevon_Griffith