उस्ताद अली अहमद हुसैन खान

प्रश्न-हाल ही में उस्ताद अली अहमद हुसैन खान का निधन हो गया। वह थे-
(a)सितार वादक
(b)तबला वादक
(c)शहनाई वादक
(d)संतूर वादक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 मार्च, 2016 को प्रसिद्ध शहनाई वादक उस्ताद अली अहमद हुसैन खान का कोलकाता में निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।
  • वे उस्ताद बिस्मिल्ला खान के बाद शहनाई वादक के तौर पर सबसे ज्यादा मशहूर रहे।
  • भारतीय वाद्य संगीत में महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें वर्ष 2009 के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • उन्होंने वर्ष 1973 में दूरदर्शन के उद्घाटन कार्यक्रम में शहनाई बजाई थी।
  • वे आइटीसी संगीत रिसर्च अकादमी कोलकाता में पढ़ाते भी थे।
  • वर्ष 2012 में पश्चिम बंगाल सरकार ने उन्हें ‘बंगभूषण अवार्ड’ से सम्मानित किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/cities/kolkata/shehnai-exponent-ustad-ali-ahmad-hussain-khan-dies/article8360824.ece
https://en.wikipedia.org/wiki/Ali_Ahmed_Hussain_Khan