उत्तर प्रदेश लघु एवं मध्यम उद्योग ब्याज उपादान योजना-2016

uttar pradesh cabinet approved implementation of Interest element of SMEs plan 2016

प्रश्न-उ.प्र. मंत्रिपरिषद ने कब ‘उत्तर प्रदेश लघु एवं मध्यम उद्योग ब्याज उपादान योजना-2016’ को लागू किये जाने को मंजूरी प्रदान की?
(a) 8 अगस्त, 2016
(b) 7 अगस्त, 2016
(c) 5 अगस्त, 2016
(d) 29 जुलाई, 2016
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 8 अगस्त, 2016 को उ.प्र. मंत्रिपरिषद ने उत्तर प्रदेश लघु एवं मध्यम उद्योग ब्याज उपादान योजना-2016’ को लागू किये जाने को मंजूरी प्रदान की।
  • प्रदेश के पूर्वांचल व बुंदलेखंड क्षेत्र औद्योगिक रूप से अति पिछड़े क्षेत्र हैं।
  • इस क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करने व इन पिछड़े क्षेत्रों में अधिकाधिक लघु व मध्यम औद्योगिक इकाइयों की स्थापना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति-2016’ के क्रम में प्रदेश के पूर्वांचल, बुंदेलखंड व मध्यांचल क्षेत्र के जनपदों में ‘लघु एवं मध्यम उद्योग ब्याज उपादान योजना’ लागू किये जाने का निर्णय लिया गया है।
  • योजना के अंतर्गत इन क्षेत्रों के जनपदों में स्थापित होने वाली नई लघु व मध्यम औद्योगिक इकाइयों हेतु प्लाट एवं मशीनरी मद में बैंक से लिए गये ऋण पर पूर्वांचल व बुंदेलखंड क्षेत्र में 7 प्रतिशत की दर से अधिकतम 3 लाख रुपये प्रति इकाई प्रतिवर्ष की दर से 5 वर्षों तक तथा मध्यांचल क्षेत्र में 5 प्रतिशत की दर से अधिकतम 3 लाख रुपये प्रति इकाई प्रतिवर्ष की दर से 5 वर्षों तक ब्याज उपादान उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है।
  • वर्तमान में प्रचलित महिला उद्यमी प्रोत्साहन योजना को नीति के अनुसार प्रस्तावित ब्याज उपादान योजना में सम्मिलित करते हुए महिलाओं हेतु 20 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है।
  • इसके दृष्टिगत महिला उद्यमी प्रोत्साहन योजना को समाप्त करने का निर्णय भी लिया गया।
  • उल्लेखनीय है कि प्रदेश के त्वरित आर्थिक विकास में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://tactstorage.blob.core.windows.net/docnews/task-doc-bde65e40-931e-48c0-bce5-a57857ef5094.pdf
https://tahlkanews.com/this-particular-decision-made-by-the-cabinet/101871
http://www.univarta.com/news/states/story/583652.html