हरियाणा सरकार द्वारा एनसीआर मोटर कैब (टैक्सी) योजना, 2016 को मंजूरी

Haryana govt approves NCR Taxi Scheme 2016

प्रश्न-अभी हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले कितने जिलों में एनसीआर मोटर कैब (टैक्सी) योजना, 2016 को लागू करने हेतु राज्य परिवहन विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है?
(a) 18
(b) 15
(c) 13
(d) 20
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 अगस्त, 2016 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले 13 जिलों में एनसीआर मोटर कैब (टैक्सी) योजना, 2016 लागू करने हेतु राज्य परिवहन विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की।
  • यह योजना पूर्व में लागू रेडियो टैक्सी योजना का स्थान ग्रहण करेगी।
  • इस योजना के तहत संचालन हेतु मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 74 एवं 76 के तहत लाइसेंस प्रदान किए जाएंगे।
  • ये लाइसेंस व्यक्तियों या फर्म या सोसाइटी या कंपनी को प्रदान किए जाएंगे जिसमें फर्मों एवं सोसाइटियों के मामले में हरियाणा सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 2012 और कंपनी के मामले में कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत सार्वजनिक परिवहन सेवायें उपलब्ध करवाने हेतु पंजीकृत आईटी आधारित एग्रीगेटर भी शामिल है।
  • इस योजना के तहत एक लाइसेंस धारक टैक्सी ऑपरेटर होगा तथा उसे मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत बनाए गए नियमों सहित सभी प्रासंगिक विधानों का पालन करना होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत अनुज्ञप्ति प्राप्तकर्ता सभी टैक्सियों को पार्किंग की सुविधा सुनिश्चित करेगा।
  • इस योजना के तहत वाहनों में जीपीएस या जीपीआरएस डिवाइस लगाना अनिवार्य होगा।
  • इसमें लाइसेंस धारक समूह श्रेणी लाइसेंस धारकों के साथ समझौता करके वैध लाइसेंस प्राप्त समूह श्रेणी के साथ भी अपने वाहन को जोड़ा जा सकता है।
  • यदि व्यक्तिगत लाइसेंस धारक अपना वाहन समूह श्रेणी लाइसेंस धारक को देता है, तो उसे यह सुनिश्चित करना होगा कि किराए पर देते समय टैक्सी में लगा जीपीएस या जीपीआरएस डिवाइस लाइसेंस धारक के नियंत्रण कक्ष से जुड़ा हो।
  • समूह श्रेणी के मामले में लाइसेंस प्राप्त सभी टैक्सियों का हरियाणा में पंजीकृत कार्यालय होना चाहिए तथा आवेदन करते समय उसे कार्यालय प्रभारी के दूरभाष नंबर, ई-मेल आईडी तथा अन्य जानकारियों सहित अपने कार्यालय की विस्तृत जानकारी परिवहन विभाग को उपलब्ध करानी होगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://haryanatransport.gov.in/srservices/vahan/gui/jsp/notificationsandcirculars.jsp
http://money.bhaskar.com/news/MON-STA-HAR-haryana-govt-clear-ncr-taxi-scheme-for-13-district-of-state-business-news-hindi-5392161-.html
http://indianexpress.com/article/cities/chandigarh/haryana-okays-new-scheme-for-cabs-in-ncr-2963057/
https://www.cmie.com/kommon/bin/sr.php?kall=warticle&dt=2016-08-09%2016:39:31&msec=060
http://www.abtaknews.com/2016/08/2016.html