जांच एजेंसियों का प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन

First National Conference of Investigation Agencies on 12-13th August 2016

प्रश्न-12-13 अगस्त, 2016 के दौरान जांच एजेंसियों के प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) बंगलुरू
(d) चेन्नई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 9 अगस्त, 2016 को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, जांच एजेंसियों का प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन’ (First National Conference of Investigation Agencies) 12 -13 अगस्त, 2016 के मध्य विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित होगा।
  • इस सम्मेलन का आयोजन पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (BPR&D) तथा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के सहयोग से किया जाएगा।
  • इस सम्मेलन से कानून स्थापित करने वाली एजेंसियों के जांच के कार्य में लगे अधिकारियों को वार्षिक रूप से एक मंच उपलब्ध होगा।
  • इसका उद्देश्य नये कानूनों, निर्णयों और जांच तथा मुकदमों की जटिलताओं पर विचार विमर्श करना है।
  • इस सम्मेलन में नये कानून/आपराधिक कानून संशोधनों और जांच कार्य की नई चुनौतियों में हो रहे परिवर्तनों पर भी विचार होगा।
  • इसके अलावा, सम्मेलन में साइबर अपराध, रणनीतिक उत्तर और अंतर्राष्ट्रीय अनुभव के साथ-साथ जांच में सुधार के लिए तकनीक उपयोग, जांच में सहायता के लिए वर्तमान कानूनों में संशोधन और नये कानून की आवश्यकता तथा डेटाबेस और अपराध जांच के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा।
  • दो दिवसीय इस सम्मेलन में राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों तथा केंद्रीय पुलिस संगठनों के पुलिस महानिदेशक तथा अपराध शाखाओं/आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस), आर्थिक अपराध शाखा/राज्यों/केंद्र प्रदेशों के एसटीएफ तथा अन्य जांच एजेंसियों के प्रमुख भाग लेंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53470
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=148567
http://www.livemint.com/Politics/APJSfz4UZH9ElmA0zf6ljN/First-National-Conference-of-Investigation-Agencies-to-be-he.html