उत्तर प्रदेश ट्रैवल मार्ट 2018

Uttar Pradesh Travel Mart 2018

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश ट्रैवल मार्ट, 2018 के चौथे संस्करण का आयोजन किया गया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a)  इसका आयोजन 26-28 अगस्त, 2018 तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में किया गया।
(b) इसका आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार और भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
(c)  इसमें प्रदर्शनी और बी2बी बैठकें भी आयोजित हुईं।
(d) इसमें 23 देशों के लगभग 150 शीर्ष लाइन टूर ऑपरेटरों ने भाग लिया।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 27-28 अगस्त, 2018 तक उत्तर प्रदेश ट्रैवल मार्ट, 2018 (चौथा संस्करण) इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित किया गया।
  • इसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।
  • इसका आयोजन राज्य सरकार और भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI – Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
  • इसका उद्देश्य राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देना था।
  • इसमें विशेष रूप से ब्रांड कुम्भ 2019 पर फोकस किया गया।
  • इसमें प्रदर्शनी और बी2बी बैठकें भी आयोजित हुईं।
  • इस पर्यटन मार्ट में 23 देशों के लगभग 50 शीर्ष लाइन टूर ऑपरेटरों ने भाग लिया।
  • इस दौरान विदेशी टूर ऑपरेटरों को तीन विरासत सर्किटों – बुंदेलखंड, कृष्णा और बौद्ध सर्किट का भ्रमण भी कराया गया।
  • 9 राज्यों के लगभग 20 घरेलू ऑपरेटरों ने भी इस कार्यक्रम में भागीदारी की।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा फिक्की और एमआरएसएस द्वारा प्रस्तुत दो नॉलेज पेपर नामतः ‘उत्तर प्रदेश – संस्कृति, धार्मिक और विरासत पर्यटन का एक समूह’ और ‘उत्तर प्रदेश – भारत में पर्यटन निवेश का एक नया विकास वाहक’ जारी किया।
  • एमआरएसएस इंडिया, पहली और एकमात्र सूचीबद्ध बाजार अनुसंधान कंपनी, उत्तर प्रदेश ट्रेवल मार्ट का नॉलेज पार्टनर था।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://www.ficci-uptm.com/
http://ficci.in/past-event-page.asp?evid=23875
http://ficci.in/ficci-in-news-page.asp?nid=15160