तमिलनाडु के मुख्यमंत्री द्वारा विशेष निवेश क्षेत्र की आधारशिला

Chief Minister E K Palaniswami lays foundation stone for GMR investment region project

प्रश्न-हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने किस जिले में एक विशेष निवेश क्षेत्र विकसित करने हेतु आधारशिला रखी?
(a)  कोयंबटूर
(b) कृष्णागिरी
(c)  धर्मापुरी
(d) मदुरै
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 अगस्त, 2018 को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने जीएमआर कृष्णागिरी जिले में एक विशेष निवेश क्षेत्र विकसित करने हेतु वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आधारशिला रखी।
  • राज्य के उत्तरी भागों में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने हेतु तमिलनाडु सरकार के प्रयासों के भाग के रूप में यह विशेष निवेश क्षेत्र विकसित किया जा रहा है।
  • विशेष निवेश क्षेत्र (एसआईआर) जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (TIDCO) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया जाएगा।
  • जीएमआर कृष्णागिरी विशेष निवेश क्षेत्र जिले के डेनकानिकोट्टई, होसुर और शुलागिरी तालुक में 2,100 एकड़ जमीन पर विकसित होगा।
  • इस क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने हेतु विश्वस्तरीय सड़कों जल निकासी की व्यवस्था, जल और सीवेज उपचार संयंत्र, बिजली और इंटरनेट आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी।
  • विशेष निवेश क्षेत्र योजना की अनुमानित लागत राशि 2,420 करोड़ रुपये है।
  • इसके 7-8 वर्ष में पूरा होने की संभावना है।
  • इस अवधि में इसके पूरा होने से 5000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने और लगभग 60,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने का मार्ग प्रशस्त होगा।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.thehindu.com/news/cities/chennai/cm-lays-foundation-stone-for-2400-cr-investment-hub/article24782371.ece
http://www.newindianexpress.com/states/tamil-nadu/2018/aug/26/chief-minister-edappadi-k-palaniswami-lays-foundation-stone-for-gmr-investment-region-project-1862851.html