उत्तर प्रदेश के चार जिलों में आधार सेवा केंद्र का उद्घाटन

Aadhaar service centers started in these 4 districts of Uttar Pradesh

प्रश्न-21 दिसंबर‚ 2021 को केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने उत्तर प्रदेश के 4 जिलों में आधार सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। विकल्प में इन 4 जिलों में कौन जिला शामिल नहीं है?
(a) वाराणसी
(b) गोंडा
(c) सहारानपुर
(d) मथुरा
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 21 दिसंबर‚ 2021 को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी‚ कौशल विभाग तथा उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के वाराणसी‚ गोंडा‚ मुरादाबाद और सहारनपुर जिले में नवनिर्मित आधारसेवा केंद्र (एएसके) का उद्घाटन किया।
  • इन आधार सेवा केंद्रों की स्थापना केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा की गई है।
  • उत्तर प्रदेश में इससे पूर्व आगरा‚ लखनऊ‚ प्रयागराज‚ गाजियाबाद और मेरठ में स्थापित आधार सेवा केंद्र अपनी सेवाएं प्रदान कर रहें हैं।
  • 4 जिलों में आधार सेवा केंद्रों के उद्घाटन के साथ ही उत्तर प्रदेश में अब आधार सेवा केंद्रों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है।
  • आधार सेवा केंद्र के माध्यम से सरकार का लक्ष्य नागरिकों को वन सेंटर पर आधार से संबंधित सभी सेवाएं प्रदान करना है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://uidai.gov.in/16-english-uk/aapka-aadhaar/994-state-wise-aadhaar-enrolment-ranking.html
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1760208
https://www.newsncr.com/national/aadhaar-service-centers-started-in-these-4-districts-of-uttar-pradesh-the-number-of-asks-increased-to-9-in-the-state/