सरत कुमार मुखर्जी

प्रश्न-21 दिसंबर‚ 2021 को सरत कुमार मुखर्जी का निधन हो गया। वह थे-
(a) कवि एवं लेखक
(b) गणितज्ञ
(c) वैज्ञानिक
(d) पर्यावरणविद्
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 दिसंबर‚ 2021 को प्रसिद्ध बंगाली कवि और लेखक सरत कुमार मुखर्जी का निधन हो गया।
  • उन्हें सुनील गांगुली और शक्ति चट्टोपाध्याय के साथ उत्तर-आधुनिकतावादी कवियों के समूह का माना जाता है।
  • उन्हें ‘टू गॉड’ और ‘ब्रिजमोहन’ जैसी कविताओं के लिए जाना जाता है।
  • उनकी कविताओं के संकलन का ‘द कैट अंडर द स्टेयर्स’ शीर्षक के साथ अंग्रेजी में रॉबर्ट एस मैकनामारा द्वारा अनुवाद किया गया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.newindianexpress.com/nation/2021/dec/21/eminent-bengali-poet-sarat-kumar-mukherjee-dies-at-age-90-2398074.html
https://www.amazon.in/Under-Stairs-Sarat-Kumar-Mukhopdahyay/dp/1597660396