उत्तराखंड में खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

Measles-Rubella vaccination drive in Uttarakhand

प्रश्न-30 अक्टूबर , 2017 को उत्तराखंड में खसरा और रुबेला टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। यह अभियान शुरू करने वाला उत्तराखंड देश का कौन सा राज्य है?
(a) 10 वां
(b) 11 वां
(c) 12 वां
(d) 13 वां
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 30 अक्टूबर, 2017 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द सिंह रावत द्वारा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, नूरखेड़ा (देहरादून) में खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया।
  • इस अभियान के तहत राज्य में लगभग 28 लाख 35 हजार 658 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।
  • प्रदेश में यह अभियान भारत सरकार, यूनीसेफ तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से संचालित होगा।
  • इस अभियान के बाद खसरा-रुबेला के टीके को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में सम्मिलित किया जाएगा।
  • इसके तहत 9 माह से 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों को टीका लगाया जाएगा तथा उन बच्चों का भी टीकाकरण होगा जिन्हें एम.आर./एम.एम.आर. का टीका दिया जा चुका है।
  • यह अभियान शुरू करने वाला उत्तराखंड देश का 13वां राज्य है।
  • ज्ञातव्य है कि खसरा रुबेला टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत देश में लगभग 41 करोड़ बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।

संबंधित लिंक
http://www.hindustantimes.com/dehradun/measles-rubella-vaccination-begins-amid-protests-by-health-workers/story-OqRyY76732AFqF1SWjL2cK.html
http://www.amarujala.com/dehradun/measles-rubella-vaccination-in-uttarakhand
http://www.business-standard.com/article/news-ians/measles-rubella-vaccination-drive-in-uttrakhand-from-monday-117102900561_1.html