उत्तराखंड कार्यबल विकास परियोजना हेतु समझौता

India signs Financing Loan Agreement with the World Bank for US$ 74 Million for Uttarakhand Workforce Development Project (UKWDP)

उत्तराखंड कार्यबल विकास परियोजना हेतु समझौता
प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार और विश्व बैंक के मध्य उत्तराखंड कार्यबल विकास परियोजना हेतु कितनी राशि के आईबीआरडी ऋण के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया गया?
(a)  74 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 85 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(c)  95 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(d) 105 मिलियन अमेरिकी डॉलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18 सितंबर, 2018 को भारत सरकार और विश्व बैंक के मध्य उत्तराखंड कार्यबल विकास परियोजना हेतु 74 मिलियन अमेरिकी डॉलर के आईबीआरडी ऋण के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस ऋण समझौते पर वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में अपर सचिव समीर कुमार खरे और विश्व बैंक (भारत) के कार्यवाहक कंट्री डायरेक्टर जॉर्ज कोआरासा ने हस्ताक्षर किए।
  • इस अवसर पर एक परियोजना समझौते पर भी हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौते पर उत्तराखंड सरकार के कौशल विभाग एवं रोजगार विभाग में अपर सचिव डॉ. इकबाल अहमद और विश्व बैंक के कार्यवाहक कंट्री डायरेक्टर जॉर्ज कोआरामा ने हस्ताक्षर किया।
  • परियोजनान्तर्गत रियायत-अवधि 5 वर्ष और परिपक्वता अवधि 17 वर्ष है।
  • परियोजना की समापन तिथि 30 जून, 2023 है।
  • परियोजना का उद्देश्य उत्तराखंड में प्राथमिकता वाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं प्रासंगिकता में वृद्धि करना और अल्पकालिक प्रशिक्षण के माध्यम से श्रम बाजार हेतु प्रासंगिक कामगारों की संख्या में वृद्धि करना है।
  • इस परियोजना के तीन घटक आईटीआई में प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं प्रासंगिकता को बेहतर बनाना, राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (NSQE) अनुरूप अल्पकालिक प्रशिक्षण के तहत कामगारों की संख्या में वृद्धि करना और नीति एवं संस्थागत विकास एवं परियोजना प्रबंधन है।
  • परियोजनान्तर्गत राज्य में 25 आईटीआई चयनित किए गए हैं।
  • इस सूची में दो महिला आईटीआई को भी शामिल किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183541
https://www.thehindubusinessline.com/news/national/india-signs-74-mn-loan-pact-with-world-bank-for-uttarakhand/article24978613.ece