इसरो स्पेस टेक्नोलॉजी इंक्यूबेशन सेंटर

Inauguration of Space Technology Incubation Centre, National Institute of Technology, Agartala, Tripura

प्रश्न-इसरो स्पेस टेक्नोलॉजी इंक्यूबेश सेंटर स्थापित है-
(a) इंफाल में
(b) कोहिमा में
(c) अगरतला में
(d) गंगटोक में
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 सितंबर, 2018 को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लब कुमार देव और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के चेयरमैन के.वी.सिवान ने बेंगलुरू से रिमोट के माध्यम से अगरतला (त्रिपुरा) में स्थापित इसरो स्पेस टेक्नोलॉजी इंक्यूबेशन सेंटर का शुभारंभ किया।
  • इसरो स्पेस टेक्नोलॉजी इंक्यूबेशन सेंटर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, अगरतला में स्थापित किया गया है।
  • यह सेंटर उद्योगों के साथ ही स्टार्टअप को एप्लिकेशन और उत्पादों के निर्माण में सहायता प्रदान करेगा जिसका उपयोग भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों में किया जा सकेगा।
  • 18-19 सितंबर, 2018 तक स्पेसट्रोनिक्स और डेफ्ट्रोनिक्स, 2018 (Spacetronics and Deftronics, 2018) का आयोजन बेंगलुरू में किया गया।
  • इसका आयोजन इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (आईईएसए) द्वारा किया गया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.isro.gov.in/update/18-sep-2018/inauguration-of-space-technology-incubation-centre-national-institute-of