भारत में शिशु मृत्यु दर में कमीः संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट

UN Inter-agency Group for Child Mortality Estimation Child Mortality Report 2018 United Nations

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार करें:-

   (1)  संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 में शिशु मृत्यु दर 32 प्रति 1000 थी।
   (2)  यद्यपि यह आंकड़ा भारत के संदर्भ में पिछले पांच वर्षों में निम्नतम स्तर पर है परंतु वैश्विक स्तर पर अभी भी सर्वोच्च है।
   (3)  इस रिपोर्ट के अनुसार नाइजीरिया तथा पाकिस्तान का शिशु मृत्यु दर के संदर्भ में क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान है।
उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्न विकल्पों में कौन सा/से सत्य है/हैं
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) सभी 1,2,3
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 18 सितंबर, 2018 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 में भारत की शिशु मृत्यु दर में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई।
  • वर्ष 2017 में भारत में शिशु मृत्यु दर में दो अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
  • वर्ष 2017 में जन्में प्रति 1000 शिशुओं में से 32 शिशुओं की मृत्यु हो गई थी, जबकि वर्ष 2016 में यह आंकड़ा 34 शिशुओं का था।
  • रिपोर्ट के अनुसार भारत में वर्ष 2017 में 8,02,000 शिशुओं की मृत्यु हुई थी।
  • भारत के संदर्भ में यह आंकड़ा पिछले पांच वर्षों में सबसे कम है परंतु वैश्विक संदर्भ में यह आंकड़ा अब भी सर्वाधिक है।

संबंधित लिंक…
http://www.childmortality.org/files_v22/download/UN%20IGME%20Child%20Mortality%20Report%202018.pdf
https://www.financialexpress.com/economy/india-improves-infant-mortality-dips-to-world-average-modis-swachh-bharat-tackling-common-causes-of-death/1318781/