उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड

Ujjivan Small Finance Bank
प्रश्न-‘उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड’ के विषय में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
I. नितिन चुघ को इस बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है।
II. इसने अपना कार्य नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के रूप में प्रारंभ किया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सत्य है/हैं?

(a) केवल I
(b) केवल II
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 17 मई, 2019 को नितिन चुघ को ‘उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक’ का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया।
  • 1 दिसंबर, 2019 को बैंक में चुघ की नियुक्ति प्रभावी होगी और उनका कार्यकाल 3 वर्ष का होगा।
  • चुघ वर्तमान में एचडीएफसी बैंक के डिजिटल बैंकिंग समूह के प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे हैं।
  • प्रेसीडेंट के रूप में वह अगस्त, 2019 तक बैंक को ज्वाइन कर लेंगे तथा वर्तमान एमडी और सीईओ समित घोष के साथ मिलकर काम करेंगे।
  • उल्लेखनीय है कि उज्जीवन फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने वर्ष 2005 में एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के रूप में कार्य करना प्रारंभ किया था।
  • 7 अक्टूबर, 2015 को आरबीआई से स्मॉल फाईनेंस बैंक की स्थापना के लिए स्वीकृति मिलने के पश्चात पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ‘उज्जीवन स्मॉल फाईनेंस बैंक’ की स्थापना हुई।
  • 1 फरवरी, 2017 को आरबीआई से लाईसेंस मिलने के पश्चात ‘उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक’ द्वारा बैंकिंग कार्य प्रारंभ कर दिया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/ujjivan-small-finance-bank-appoints-nitin-chugh-as-md-ceo-from-december-1/article27157834.ece

https://www.ujjivansfb.in/

https://www.peoplematters.in/news/appointments/ujjivan-small-finance-bank-names-its-new-md-ceo-21740?utm_source=peoplematters&utm_medium=interstitial&utm_campaign=learnings-of-the-day