ई-सक्षम एप्लीकेशन ‘प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड इनफॉरमेशन सिस्टम’ (PMIS) का शुभारंभ

Launch of E-enabled application, namely, Project Management & Information System (PMIS) for proper Monitoring of all the Railway projects throughout the country

प्रश्न-हाल ही में किन परियोजनाओं की उचित निगरानी के लिए ई-सहायक एप्लीकेशन ‘प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड इनफॉरमेशन सिस्टम’ (PMIS) को लांच किया गया?
(a) सभी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं
(b) सभी रेल परियोजनाओं
(c) सभी बंदरगाह परियोजनाओं
(d) सभी रक्षा उत्पाद परियोजनाओं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 मई, 2016 को रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर ने देश की सभी रेल परियोजनाओं की उचित देख-रेख के लिए एक ई-सक्षम एप्लीकेशन ‘प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड इनफॉरमेशन सिस्टम’ (Project Management and Information System : PMIS) का शुभारंभ किया।
  • यह एप्लीकेशन रेलवे की किसी भी परियोजना के जीवन चक्र पर नजर रखेगा।
  • यह प्रणाली रेलवे की जारी सभी परियोजनाओं के बारे में जानकारी रखेगी जिससे परियोजना पूरी करने के समय में कमी आएगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=144761
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=51732