ई-गवर्नेंस पर 24वां राष्ट्रीय सम्मेलन‚ 2020-21

24th Conference on e-Governance (NCeG) 2020-21

प्रश्न-7-8 जनवरी‚ 2022 के मध्य ई-गवर्नेंस पर 24वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) भुवनेश्वर
(b) रांची
(c) हैदराबाद
(d) अमरावती
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 7-8 जनवरी‚ 2022 के मध्य ई-गवर्नेंस पर 24वें राष्ट्रीय सम्मेलन (24th Conference on e-Governance), 2020-21 का आयोजन हैदराबाद (तेलंगाना) में किया गया।
  • इस सम्मेलन की थीम है-‘भारत का टेकेड: महामारी के बाद की दुनिया में डिजिटल प्रशासन’ (India’s Techade: Digital Governance in a Post Pandemic World)।
  • इसका आयोजन तेलंगाना सरकार के सहयोग से भारत सरकार के प्रशासनिक सुधारों और लोक शिकायत विभाग तथा केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी (MeitY) मंत्रालय द्वारा किया गया।
  • इस सम्मेलन के दौरान वर्ष 2021 के ई-गवर्नेंस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार 6 श्रेणियों में केंद्रीय‚ राज्य और जिला स्तरों के साथ अकादमिक तथा शोध संस्थानों और सार्वजनिक उद्यमों द्वारा ई-गवर्नेंस के लिए की गई पहलों हेतु दिए गए।
  • पुरस्कारों में 12 स्वर्ण‚ 13 रजत और 1 ज्यूरी पुरस्कार शामिल हैं।
  • 28 राज्यों‚ 9 केंद्रशासित प्रदेशों के अकादमिक और शोध संस्थानों‚ आईटी उद्योग के प्रतिनिधियों ने वर्चुअल तरीके से इस सम्मेलन में हिस्सा लिया।

लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1787999