दक्षिणी धु्रव की अकेले यात्रा करने वाली पहली भारतवंशी एवं अश्वेत महिला

प्रश्न-जनवरी‚ 2022 में कौन दक्षिणी ध्रुव की अकेले यात्रा करने वाली पहली भारतवंशी एवं अश्वेतहिला बनीं?
(a) जसप्रीत कौर
(b) मनप्रीत कौर
(c) हरप्रीत कौर
(d) हरप्रीत चंडी
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी‚ 2022 में भारतीय मूल की ब्रिटिश सेना में कार्यरत कैप्टन हरप्रीत चंडी दक्षिणी ध्रुव (अंटार्कटिका) की अकेले यात्रा करने वाली पहली भारतवंशी एवं अश्वेत महिला बनीं।
  • वह उत्तर पूर्व इग्लैंड में ब्रिटिश सेना की मेडिकल रेजिमेंट में कार्यरत हैं।
  • ‘पोलर प्रीत’ के नाम से प्रसिद्ध‚ उन्होंने 40 दिनों में लगभग 1127 किमी. की यात्रा करने के बाद यह उपलब्धि हासिल की।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/international/captain-harpreet-chandi-becomes-first-indian-origin-woman-to-trek-solo-to-south-pole/article38112868.ece