ईरानी कप, 2016-17

Irani Cup 2016-17

प्रश्न-24 जनवरी, 2017 को संपन्न ईरानी कप, 2016-17 का खिताब शेष भारत ने किसे पराजित कर जीत लिया?
(a) गुजरात
(b) मुंबई
(c) उत्तर प्रदेश
(d) कर्नाटक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • जेड.आर. ईरानी कप, 2016-17 ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में संपन्न। (20-24 जनवरी, 2017)
  • अद्यतन रणजी ट्रॉफी विजेता एवं शेष भारत के मध्य खेली जाने वाली 5 दिवसीय घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता।
  • विजेता-शेष भारत (6 विकेट से)
  • उपविजेता-गुजरात
  • ‘मैन ऑफ द मैच फाइनल’ रिद्धिमान साहा (शेष भारत)
  • साहा ने अपने दूसरी पारी में नाबाद 203 रन बनाए। यह इनका प्रथम श्रेणी मैच में उच्चतम स्कोर है।
  • साथ ही साहा ईरानी कप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले विकेट कीपर एवं मैच की चौथी पारी में सर्वाधिक रन (203) बनाने वाले प्रथम बल्लेबाज बने।
  • शेष भारत ने सर्वाधिक 27 बार ईरानी कप जीता है।
  • शेष भारत के कप्तान चेतेश्वर पुजारा एवं गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल थे।

संबंधित लिंक
http://www.bcci.tv/z-r-irani-cup-2016-17/match/01
http://www.bcci.tv/news/2017/domestic-updates/15444/saha-pujara-help-rest-of-india-to-irani-cup-win
http://www.espncricinfo.com/irani-cup-2016-17/content/story/1079220.html