ईरानी कपः एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाला क्रिकेटर

प्रश्न-हाल ही में संपन्न भारत की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता ईरानी कप की एक पारी में किस क्रिकेटर ने सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया?
(a) फैज फजल
(b) करुण नायर
(c) पृथ्वी शॉ
(d) वसीम जाफर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 14-18 मार्च, 2018 के मध्य ईरानी कप, 2017-18 क्रिकेट प्रतियोगिता नागपुर में संपन्न।
  • रणजी ट्रॉफी विजेता विदर्भ की ओर से खेलते हुए वसीम जाफर ने शेष भारत के विरुद्ध पहली पारी में 286 रन बनाए।
  • इस पारी से जाफर ईरानी कप की किसी एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड मुरली विजय के नाम था, जिन्होंने सितंबर, 2012 में शेष भारत की ओर से खेलते हुए राजस्थान के विरुद्ध 266 रन बनाए थे।
  • इसी पारी के दौरान जाफर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 18000 रनों का आंकड़ा पार करते हुए गुंडप्पा विश्वनाथ (17970 रनों) को पीछे छोड़ दिया।
  • ईरानी कप 2017-18 की समाप्ति के बाद 18110 रनों के साथ जाफर प्रथम श्रेणी में 18000 रन पूरा करने वाले 6वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
  • प्रथम श्रेणी में सर्वाधिक रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड सुनील गावस्कर (25834 रनों) के नाम है।
  • जाफर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 53 शतक लगा चुके हैं।
  • प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वाधिक शतक (81) लगाने का भारतीय रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर के नाम है।

संबंधित लिंक
https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/irani-cup-wasim-jaffer-joins-gavaskar-and-tendulkar-in-elite-list-1190241-2018-03-15
http://www.espncricinfo.com/series/18098/game/1118704/rest-of-india-vs-vidarbha-irani-cup