एसबीआई और आईएमजीसी में समझौता

प्रश्न-भारत बंधक गारंटी निगम का क्या कार्य है?
(a) ऋण संस्थानों को वित्त मुहैया कराना
(b) ऋण संस्थानों को बंधक की डिफॉल्ट गारंटी प्रदान करना
(c) बैंकों की बंधक पूंजी की निगरानी करना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 मार्च, 2018 को भारत के सबसे बड़े ऋणदाता बैंक भारतीय स्टेट बैंक और भारत बंधक गारंटी निगम (IMGC-India Mortgage Guarantee Corporation) ने संभावित गैर-वेतन भोगी और स्व-नियोजित ऋण ग्राहकों के लिए बंधक गारंटी योजना की पेशकश करने हेतु समझौता किया।
  • यह पेशकश विनियामक मानदंडों के तहत होम लोन की पात्रता को 15 प्रतिशत बढ़ाने में मददगार होगी।
  • किफायती आवास खंड की बढ़ती मांग के साथ इस उत्पाद का उद्देश्य लक्षित दर्शकों द्वारा चयनित बेहतर शर्तों पर गृह वित्त प्रदान करना है।
  • एसबीआई गैर-वेतनभोगी वर्ग को बंधक समर्थित होम लोन उत्पाद प्रदान करेगा।
  • इस उत्पाद के तहत आवेदक भारत बंधक गारंटी निगम की डिफॉल्ट गारंटी कवर हेतु उधारकर्त्ता के जोखिम वाले ग्रेड के आधार पर उच्च वित्त का लाभ प्राप्त कर सकता है।
  • भारत बंधक गारंटी निगम नेशनल हाउसिंग बैंक, जेनवर्थ इंश्योरेंस इंटरनेशनल फाइनेंस लिमिटेड और एशियाई विकास बैंक के बीच एक संयुक्त उद्यम है।
  • यह भारत में ऋण संस्थानों को बंध की डिफॉल्ड गारंटी प्रदान करता है।

संबंधित लिंक
https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/sbi-imgc-sign-mou-to-offer-mortgage-guarantee-backed-home-loan/article23294428.ece