ईएलएमएस फाउंडेशन

Bindra, Gopichand launch ELMS Foundation

प्रश्न-हाल ही में ईएलएमएस फाउंडेशन का सलाहकार किसे नियुक्त किया गया?
(a) वीता दानी
(b) अभिनव बिंद्रा
(c) जलज दानी
(d) गोपीचंद
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 दिसंबर, 2017 को अभिनव बिंद्रा (ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता) और पुलेला गोपीचंद (पूर्व ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियन) ने खेल मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर की उपस्थिति में ईएलएमएस फाउंडेशन का शुभारंभ नई दिल्ली में किया।
  • इसका उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक आधुनिक पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करना है।
  • ईएलएमएस (Excellence in Learning and Mastering of Sports and Physical Literacy) एक गैर-लाभकारी संस्था है जिसकी स्थापना चेन्नयन एफसी की सह-मालिक वीता दानी, अर्जुन पुरस्कार विजेता कमलेश मेहता और मोनालिसा मेहता द्वारा की गई है।
  • इसका उद्देश्य शारीरिक शिक्षा विशेषज्ञों, कोचों और खेल प्रशासकों के साथ मिलकर काम करते हुए ऐसे प्रशिक्षित पेशेवर तैयार करना है, जो हर स्तर पर देश में प्रतिभाशाली एथलीटों को आधुनिक प्रशिक्षण प्रदान कर सकें।
  • अभिनव बिंद्रा और गोपीचंद को इस फाउंडेशन का मेंटर (प्रशिक्षक या गुरू) नियुक्त किया गया।
  • आईआईएम, त्रिची के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन जलज दानी इस फाउंडेशन के सलाहकार होंगे।

संबंधित लिंक
https://www.thequint.com/news/hot-news/bindra-gopichand-launch-elms-foundation
http://www.freepressjournal.in/sports/bindra-gopi-launch-elms-foundation-vow-to-create-a-new-sports-ecosystem/1190771