ईइएसएल ने पांच करोड़ एलईडी बल्ब वितरित करने का लक्ष्य प्राप्त किया

EESL Achieves Milestone of Distribution of 5 Crore LED Bulbs

प्रश्न- हाल ही में एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसिज लिमिटेड (EESL) ने डोमेस्टिक एफिशिएंट लाइटिंग प्रोग्राम (DELP) के अंतर्गत 5 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित करने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इस योजना का शुभारंभ कब किया गया था?
(a) 22 जनवरी, 2015
(b) 5 जनवरी, 2015
(c) 15 जनवरी, 2015
(d) 25 जनवरी, 2015
उत्तर (b)
संबंधित तथ्य

  • 21 जनवरी, 2016 को एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसिज लिमिटेड (EESL) ने डोमेस्टिक एफिशिएंट लाइटिंग प्रोग्राम (DELP) योजना के अंतर्गत 5 करोड़ एलईडी वितरित करने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
  • 5 जनवरी, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीईएलपी योजना का शुभारंभ किया था।
  • यह योजना इस समय देश के 19 राज्यों और संघशासित प्रदेशों के 100 शहरों में चलाई जा रही है।
  • इस योजना के माध्यम से घरेलू उपभोक्ताओं को एलईडी बल्ब 100-105 रु. में उपलब्ध कराए गए।
  • विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई ईईएसएल ने डीईएलपी योजना के अंतर्गत एलईडी बल्ब वितरित करने का उत्तरदायित्व ग्रहण किया है।
  • ईईएसएल के अनुसार फरवरी, 2016 के अंत तक 7 करोड़ और मार्च, 2016 तक 9-10 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किए जाएंगे।
  • डीईएलपी योजना से रोजाना 1,76,87,005 किलोवाट घंटा ऊर्जा बचाने में सहायता मिलेगी।
  • उल्लेखनीय है कि इन्कन्डेसन्ट बल्ब की जगह एलईडी बल्ब लगाने से वातावरण में कार्बनडाईऑक्साइड के उत्सर्जन में 14,469 टन की कमी आती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=44451