इ-कोनॉमी एस.ई. (साउथ ईस्ट) एशिया रिपोर्ट,2019

प्रश्न-सही कथन का चुनाव कीजिए-
(A) कथन : हाल ही में दक्षिण-पूर्व एशिया की इंटरनेट अर्थव्यवस्था ने पहली बार 100 बिलियन डॉलर तक पहुंचने में सफलता पाई है।
(B) कारण : इसमें वियतनाम और इंडोनेशिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनकी इंटरनेट अर्थव्यवस्था की संयुक्त विकास दर 40 प्रतिशत से भी अधिक थी।
(a) कथन (A) तथा कारण (B) दोनों सही हैं तथा कारण (B) कथन (A) की सही व्याख्या है।
(b) कथन (A) तथा कारण (B) दोनों सही हैं, किंतु कारण (B) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) कथन (A) सही है, परंतु कारण (B) गलत है।
(d) कथन (A) गलत है, परंतु कारण (B) सही है।
उत्तर-(a)
  • अक्टूबर, 2019 में दक्षिण-पूर्वी एशिया पर केंद्रित ‘‘इ-कोनॉमी एस. ई. ए. रिपोर्ट,2019 : दक्षिण पूर्व एशिया की 100 बिलियन डॉलर इंटरनेट अर्थव्यवस्था को शक्ति देना’’ (e-conomy SEA report, 2019 : Powering South- east Asia’s $ 100 billion Internet economy) प्रकाशित हुई।
  • इस रिपोर्ट को गूगल, सिंगापुर की निवेश कंपनी टेमासेक (Temasek) और अमेरिकी कंसलटेंसी बेन एंड कंपनी (Bain & Company) द्वारा संयुक्त रूप से प्रकाशित किया गया।
  • रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण-पूर्व एशिया  की इंटरनेट अर्थव्यवस्था पहली बार 100 बिलियन डॉलर तक पहुंचने में सफलता पाई है। वर्ष 2018 की 72 बिलियन डॉलर की इंटरनेट अर्थव्यवस्था में वर्ष 2019 में 39 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली।
  • दक्षिण-पूर्व एशिया की इंटरनेट अर्थव्यवस्था को 100 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में मुख्य भूमिका इस क्षेत्र के दो देशों इंडोनेशिया और वियतनाम की रही, जिनकी इंटरनेट अर्थव्यवस्था की संयुक्त विकास दर 40 प्रतिशत से अधिक रही है।

लेखक- वृषकेतु कुमार राय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.prnewswire.com/news-releases/e-conomy-sea-report-2019-powering-southeast-asias-100-billion-internet-economy-300930442.html

https://www.thinkwithgoogle.com/intl/en-apac/tools-resources/research-studies/e-conomy-sea-2019-swipe-up-and-to-the-right-southeast-asias-100-billion-internet-economy/