इस्राइल के साथ मिसाइल सौदे को भारत की मंजूरी

India, Israel to jointly develop missile for Army

प्रश्न-वर्ष 2017 में भारत की किस देश के साथ कूटनीतिक संबंध संस्थापना की 25वीं वर्षगांठ है?
(a) फिलिस्तीन
(b) इस्राइल
(c) कतर
(d) फ्रांस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 फरवरी, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति की हुई बैठक में इस्राइल के साथ मिसाइल समझौते को मंजूरी प्रदान की गई।
  • 17,000 करोड़ रुपये के इस समझौते के तहत भारत व इस्राइल द्वारा सेना के लिए सतह से हवा में मार करने वाली मध्यम श्रेणी की मिसाइल (एमआर-एसएएम) को संयुक्त रूप से विकसित किया जाएगा।
  • इस परियोजना का क्रियान्वयन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और इस्राइली एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) द्वारा किया जाएगा।
  • एमआर-एसएएम नौसेना के लिए सतह से हवा में मार करने वाली लंबी श्रेणी की मिसाइल एल.आर.- एसएएम का भूमि आधारित संस्करण है।
  • इस मिसाइल की मारक क्षमता 50-70 किमी. तक होगी।
  • ध्यातव्य है कि इस समझौते की मंजूरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस वर्ष जून में प्रस्तावित इस्राइल की संभावित यात्रा से पहले दी गई है।
  • वर्ष 2017 दोनों देशों के मध्य कूटनीतिक संबंध संस्थापना की 25वीं वर्षगांठ है।
  • यह समझौता भारत का इस्राइल के साथ तेजी से बढ़ते रक्षा संबंधों को प्रतिबिंबित करता है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/india-israel-to-develop-missile-for-army/article17356342.ece
http://naidunia.jagran.com/national/india-israel-to-jointly-develop-missile-for-army-1021677