टेलीनॉर इंडिया का अधिग्रहण

Bharti Airtel to acquire Telenor India

प्रश्न-हाल ही में किस दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा टेलीनॉर इंडिया के अधिग्रहण की घोषणा की गई है?
(a) भारती एयरटेल
(b) वोडाफोन
(c) रिलायंस कम्युनिकेशन
(d) आइडिया
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 फरवरी, 2017 को भारत की सबसे बड़ी वायरलेस दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी (उपभोक्ता संख्या के आधार पर) भारती एयरटेल (एयरटेल) द्वारा टेलीनॉर इंडिया का अधिग्रहण किये जाने की घोषणा की गई।
  • एयरटेल ने टेलीनॉर इंडिया कम्यूनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण हेतु टेलीनॉर साउथ एशिया इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक निश्चित समझौता किये जाने की बात कही।
  • यह अधिग्रहण अपेक्षित नियामक मंजूरी के अधीन है।
  • इस समझौते के तहत एयरटेल टेलीनॉर इंडिया के भारत में चल रहे सात सर्किलों यथा आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश (पूर्व), उत्तर प्रदेश (पश्चिम), और असम के कारोबार का अधिग्रहण करेगी।
  • प्रस्तावित अधिग्रहण के तहत टेलीनॉर इंडिया की सारी संपत्ति और ग्राहकों का एयरटेल में हस्तांतरण हो जाएगा, जिससे एयरटेल के कुल ग्राहक आधार और नेटवर्क में वृद्धि होगी।
  • टेलीनॉर इंडिया इस सौदे के पूरा होने तक अपनी सेवाओं का सामान्य रूप से संचालन जारी रखेगी।
  • इस अधिग्रहण से एयरटेल के 1800 मेगाहर्टज बैंड (MHzBand) में 43.4 मेगाहर्टज स्पेक्ट्रम की वृद्धि होगी।
  • भारती एयरटेल लिमिटेड एशिया और अफ्रीका सहित 18 देशों में परिचालन के साथ एक अग्रणी वैश्विक दूर संचार कंपनी है।
  • इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

संबंधित लिंक
http://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/bharti-airtel-to-acquire-telenor-india/articleshow/57304505.cms
http://www.business-standard.com/article/companies/reliance-jio-effect-bharti-airtel-gets-telenor-for-free-117022300353_1.html
http://www.thehindu.com/business/Industry/bharti-airtel-to-acquire-telenor-india/article17352200.ece