बिजनेस आइडिया चैलेंज का आयोजन

DoNER Ministry alongwith Tezpur University to encourage entrepreneurship in Northeast

प्रश्न-3 मार्च, 2017 को बिजनेस आइडिया चैलेंज का आयोजन किया जाएगा। यह इसका कौन-सा संस्करण होगा?
(a) 15वां
(b) 16वां
(c) 17वां
(d) 18वां
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 मार्च, 2017 को पूर्वोत्तर क्षेत्र में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए एक बिजनेस आइडिया चैलेंज का आयोजन किया जाएगा।
  • इसका आयोजन तेजपुर विश्वविद्यालय के व्यावसायिक प्रशासन विभाग और पूर्वोत्तर वित्त निगम लिमिटेड (NEDFi) के साथ मिलकर पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय संयुक्त रूप से करेगा।
  • वार्षिक उद्योग जगत-शिक्षाविद इंटरफेस कार्यक्रम ‘सम्पर्क’ पहली बार पूर्वोत्तर मंत्रालय के इस कार्यक्रम में सहभागिता करेगा।
  • यह शृंखला का 17वां संस्करण होगा।
  • कार्यक्रम के एक भाग के रूप में छात्रों को उद्यमशीलता के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु एक पायनियरिंग बिजनेस आइडिया चैलेंज, 2017 का भी आयोजन किया जाएगा।
  • इस प्रतियोगिता के तहत प्रथम पुरस्कार 20 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपये और 10 हजार रुपये का तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
  • एक्ट इस्ट पॉलिसी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158659
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59707
http://nsge.co.in/2017/02/24/4-doner-ministry-along-tezpur-university-encourage-entrepreneurship-northeast/