इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर्स

प्रश्न-विश्व का वह पहला देश कौन है जहां घरों और कार्यालयों में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर्स स्थापित करना अनिवार्य है?
(a) अमेरिका
(b) इंग्लैंड
(c) चीन
(d) जापान
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • सितंबर‚ 2021 में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार‚ ब्रिटिश सरकार वर्ष 2021 में एक कानून लाएगी जिसके तहत को इंग्लैंड में सभी नवनिर्मित घरों और कार्यालयों में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर स्थापित करना अनिवार्य किया जाएगा।
  • इसके तहत नए घरों तथा कार्यालयों में उपलब्ध स्मार्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध होगी‚ जो ऑफ-पीक अवधि के दौरान वाहनों को स्वचालित रूप से चार्ज करेगी।
  • इसके तहत नए कार्यालयों के ब्लॉक में प्रत्येक पांच पार्किंग स्थलों के लिए एक चार्ज प्वांइट स्थापित करना आवश्यक होगा।
  • इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इंग्लैंड विश्व का पहला देश होगा जहां घरों में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर स्थापित करना अनिवार्य होगा।
  • इंग्लैंड में इलेक्ट्रिक चार्जर्स की संख्या को इसलिए तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है‚ क्योंकि वहां 2030 में नए जीवाश्म ईंधन वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
  • घरों और कार्यालयो में ईवी चार्जर मैंडेट 2022 में शुरू किया जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि यू.के. सरकार ने मूल रूप से 2019 में ही प्रत्येक घरों तथा कार्यालयों में इलेक्ट्रिक चार्ज प्वाइंट को अनिवार्य करने के प्रस्ताव की घोषणा की थी।

लेखक-प्रमोद कुमार शुक्ला

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/international/england-to-be-first-country-to-require-new-homes-to-include-ev-chargers-121091200367_1.html