अपटतीय पवन पर आधारित उत्कृष्टता केंद्र का शुभारंभ

प्रश्न-सितंबर‚ 2021 में ‘अपटतीय पवन पर आधारित उत्कृष्टता केंद्र’ का शुभारंभ किन देशों के द्वारा किया गया?
(a) भारत और अमेरिका
(b) भारत और डेनमार्क
(c) भारत और चीन
(d) भारत और नेपाल
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 सितंबर‚ 2021 को भारत और डेनमार्क ने संयुक्त रूप से ‘अपतटीय पवन पर आधारित उत्कृष्टता केंद्र’ का शुभारंभ किया।
  • यह पहल दोनों देशों के मध्य हरित रणनीतिक साझेदारी का हिस्सा है।
  • अपतटीय पवन पर आधारित उत्कृष्टता केंद्र प्रारंभ में चार कार्य समूहों पर केंद्रित होगा-
  1. स्थानिक योजना
  2. वित्तीय ढांचे की शर्तें
  3. आपूर्ति शृंखला अवसरंचना
  4. मानक और परीक्षण
  • प्रारंभिक चरणों में उत्कृष्टता केंद्र अपतटीय या समुद्र में तट से दूर पवन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगा।
  • ध्यातव्य है कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2030 तक 450 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

लेखक-प्रमोद कुमार शुक्ला

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1753534