वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स‚ 2022

प्रश्न-सितंबर‚ 2021 में टाइम्स हायर एजुकेशन की प्रतिष्ठित ‘वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स’‚ 2022 में किस यूनिवर्सिटी को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ?
(a) कैंब्रिज यूनिवर्सिटी
(b) यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोड
(c) स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
(d) हॉवर्ड यूनिवर्सिटी
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • सितंबर‚ 2021 में टाइम्स हायर एजुकेशन की प्रतिष्ठित ‘वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स (World University Rankings), 2021 जारी की गई।
  • इस सूची में 99 देशों के 1600 से अधिक विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है।
  • विश्वभर के विश्वविद्यालयों में अध्यापन का स्तर‚ अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण‚ शोध और ज्ञान के आदान-प्रदान को ध्यान में रखते हुए यह रैंकिंग जारी की जाती है।
  • इस सूची में यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड (यू.के.) को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इसके पश्चात कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेव्नâोलॉजी (यूएसए) तथा हॉवर्ड यूनिवर्सिटी (यूएसए) संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।
  • जबकि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (यूएसए) को चौथा स्थान प्राप्त हुआ।
  • इस वर्ष इस रैंकिंग में रिकॉर्ड 71 भारतीय विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है।
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC), बंगलुरू (301-350 के समूह में) भारतीय विश्वविद्यालयों की सूची में शीर्ष पर है।
  • इसके पश्चात आईआईटी‚ रोपड़ (351-400 के समूह में) रहा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.timeshighereducation.com/world-university-rankings/2021/world-ranking#!/page/0/length/25/sort_by/rank/sort_order/asc/cols/stats